जिला के युवा फोटोग्राफर मुरली मनोहर की करंट लगने से मौत हो गई। वह सदर प्रखंड के गोसांईमढ़ी गांव के रहने वाले थे। शेखपुरा शहर के महादेव नगर में 'द मोमेंट' स्टूडियो के संचालक थे। युवा फोटोग्राफर की असामयिक मौत की खबर मिलते ही जिले के सभी स्टूडियो संचालक और फोटोग्राफरों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। मुरली मनोहर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्य थे। शेखपुरा में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिला इकाई के गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। मुरली मनोहर की मंगलवार की सुबह बिजली का करंट लगने से गोसाईमढ़ी गांव में उनके पैतृक घर के समीप हूई । उनके निधन की खबर मिलने पर बिहार फोटोग्राफर शेखपुरा इकाई के सदस्यों ने उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया। एसोशियेशन के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार पप्पू , सचिव संतोष कुमार कन्हैया,कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मिडिया प्रभारी दीपक कुमार,मुरारी कुमार,शंकर कुमार,बिपिन कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,मनोज कुमार मंडल,सोनू कुमार बरबीघा ,छोटू कुमार, प्रेस फोटोग्राफर सत्येंद्र कुमार,धर्मेन्द्र कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की हैं।