शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार के दिन पल्स पोलियो सुपरवाइजर गण ने 26 तारीख से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में भाग लेने से इंकार कर दिया। साथ ही बकाया का भुगतान न किए जाने के विरोध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय के नजदीक स्वास्थ्य मंत्री, सर्जन और प्रभारी चिकित्सक जमकर नारेबाजी किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुपरवाइजर अभिरंजन कौशिक नित्यानंद प्रसाद ,मनोज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य ने बताया कि हम लोगों को कोरोना काल में होम कोरेंटिन में रह रहे प्रवासी के गृह भ्रमण कर निगरानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बहाल किया गया था और उसके एवज में प्रति दिन के हिसाब से 4 सौ रुपए देय था। लेकिन आज तक हम लोगों को पैसा नहीं दिया गया है। प्रभारी चिकित्सक हमेशा पैसा नहीं होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। सुपरवाइजर ने आगे बताया कि प्रतिरक्षण का कोरियर ढोने का 16 महीने से भुगतान बाकी है और ग्रीन चैनल काफी परिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे हम लोग भुखमरी के कगार पर हैं ।इसलिए सभी सुपरवाइजर ने यह निर्णय लिया है कि 26 तारीख से होने वाले पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को दे दिया गया है। अभी इस मद में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण सुपरवाइजर को भुगतान नहीं किया जा रहा है। जैसे ही इस मद में राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इन लोगो का भुगतान किया जाएगा।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।