शराबबंदी कानून के सख्ती से अनुपालन के सिलसिले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 13 कार्टून में 113 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। चारों भाई सदर प्रखंड शेखपुरा के देवले गांव के रहने वाले हैं। इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है । प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सदर थाना शेखपुरा पुलिस द्वारा गस्ती की जा रही गस्ती के क्रम में शेखपुरा से शाहपुर जाने वाले पथ पर मटोखर दह के पास चार भाइयों को गिरफ्तार किया गया। यह चारों शिशुपाल प्रसाद, उत्तम कुमार, पंकज कुमार धर्मपाल कुमार देवले गांव के नरेश प्रसाद के पुत्र बताया गए हैं। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक दो मोबाइल भी बरामद किया है । बाद में चारों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया और सभी बरामद शराब थाना के मालखाना में जमा कर दिया गया। पुलिस गश्ती के दौरान संदिग्ध अवस्था में चार व्यक्तियों को जाते देख पुलिस ने उनसे पूछताछ का प्रयास किया। इस दौरान सभी व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया और तलाशी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर लिया। पुलिस और उत्पाद विभाग के कड़ी चौकसी के बाद भी जिले में शराब के आमद और बिक्री का कार्य को रोकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायत चुनाव की आहट को लेकर शराब के माफिया भारी जोखिम लेकर भी शराब की बड़ी-बड़ी क्षेत्र लाने की फिराक में है और पुलिस भी इन पर नजर रखते हुए है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।