शुक्रवार को जिला पुलिस ने कई सफलताएं अर्जित की। इस बाबत पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। बरबीघा थाना में पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें उन्होंने हथियार और शराब के साथ युवक की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि बाइक चोर गिरोह के सदस्य को भी पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा के नेतृत्व में की गई छापेमारी में बरबीघा थाना क्षेत्र के दयानकचक गांव में विजय प्रसाद के घर छापेमारी की गई। जहां उनके पुत्र राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि बगल के भावचक गांव में सच्चिदानंद प्रसाद के घर में छापेमारी कर विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया। वही दयानकचक गांव से ही शंभू प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया । इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया गया। वही विक्की कुमार के घर से एक देशी राइफल एवं एक एयर गन के साथ-साथ एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया। उसमें गोली लोड की हुई थी। जबकि 2 अतिरिक्त कारतूस भी बरामद किया गया। इसी तरह वेलाव गांव में छापेमारी के दौरान रामधन सिंह के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके साथ एक बटुक और साढ़े 5 लीटर देशी शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।