कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी के प्रांगण में सोमवार से डेयरी प्रबंधन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जिले के कुल 35 किसान भाग ले रहे है। इस बाबत केंद्र प्रभारी और कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनय कुमार मंडल ने बताया कि इन किसानों को केंद्र के पशु धन वैज्ञानिक और विशेषज्ञ डॉक्टर विद्या शंकर सिन्हा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को गाय के उच्च नस्ल , उसके चारा प्रबंधन , रख रखाव , मवेशियों को होनेवाली बीमारियों से उनका बचाव और उपचार की विस्तृत जानकारी दी जानी है। इस जिला के वातावरण के तहत उपयुक्त गाय के नस्ल पालन की भी जानकारी दी जाएगी। ताकि इस जिला के कृषक दुग्ध उत्पादन के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दे सकें और अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षण पा रहे किसानों को केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र भी मुहैया कराया जाएगा।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।