संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारत बंद को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक कमलेश कुमार मानव ने की । बैठक में किसान नेता कमलेश प्रसाद राजेंद्र प्रसाद राजेश कुमार राय शिवनंदन यादव राम किशन सिंह, रामचंद्र चौहान जगदीश प्रसाद चौहान अरुण कुमार यादव भगवानदास साव पप्पू यादव सहित दर्जनों किसान नेता उपस्थित हुए। बैठक में 27 सितम्बर को भारत बंद को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई। भारत बंद की सफलता को लेकर पूरे जिले में प्रचार वाहन निकालने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही जिले के 200 गांव में किसान बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया शेखपुरा शेखपुरा बंद को पुरजोर तरीके से सफल बनाने के लिए 5,000 किसानों का जत्था सड़क पर सड़क पर उतरेगा ।इसकी तैयारी करने में सबको जूट जाने का फैसला लिया गया। सभी राजनीतिक दलों एवं किसानों से आवाहन किया गया कि भारत बंद को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी व्यवसायिक दुकानदारों एवं वाहन मालिकों और चालकों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई है किसान संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक कमलेश कुमार मानव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया नया कृषि कानून किसानों के लिए घातक है केंद्र सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के हाथों खेल रही है और इससे किसानों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। किसान के साथ मजदूर , छोटे व्यवसायी सहित देश के सभी लोग नए कृषि कानून से प्रभावित होंगे। कारपोरेट घराने के लोग किसानों से औने -पौने दाम पर फसलों की खरीद कर मनमाने तरीके से उसकी कीमत तय कर मुनाफा कमाने के कार्य में जुट गए हैं और केंद्र सरकार भी उन्हें नए कृषि कानून के तहत भरपूर सहयोग करने में जुटी है । इसी को लेकर 27 सितंबर को भारत बंद का आवाहन किया गया है।