रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल की ओर से 'प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ' के तहत बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें गैर संक्रामक बीमारियों से लोगों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लम्बाई, वजन, पल्स, रक्तचाप, शुगर व ऑक्सीजन लेवल की निःशुल्क जांच की गई। इस शिविर का उद्घाटन शेखपुरा के सिविल सर्जन एवम रोटेरियन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के अध्यक्ष डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, सेक्रेटरी मोहम्मद मुमताज़ एवम प्रोजेक्ट चेयरमैन ज्योतिष कुमार एवम सेवानिवृत्त प्राध्यापक रोटेरियन डॉ रमाकांत सिंह द्वारा किया गया। शिविर में डेढ़ सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और साथ ही, क्षेत्र के प्रतिष्ठित रोटेरियन चिकित्सकों द्वारा जांचोपरांत आवश्यक परामर्श भी दिए गए। सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, पूर्व सिविल सिविल सर्जन डॉ एम पी सिंह, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, डॉ विनय कुमार द्वारा लोगों को महत्वपूर्ण परामर्श दिए गए एवम आवश्यक दवाईयां भी निःशुल्क दी गई। शिविर में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक रोटेरियन रोहित प्रसाद सिंह, रोटेरियन संजीव कुमार, रोटेरियन शंभु मंडल, रोटेरियन पन्ना लाल, रोटेरियन महेंद्र प्रसाद आर्य, रोटेरियन निरंजन पांडेय एवम रोटेरियन सचिन शेरगिल ने सक्रिय भूमिका निभाई। उत्साहित स्कूली बच्चों आकाश, कन्हैया, अपूर्व, लालजी एवम पीयूष भारती ने भी शिविर में योगदान दिया।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रेसिडेंट डॉ एम पी सिंह द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।