करोड़पति बनाने और ऋण दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को स्थानीय थाना पुलिस ने कबीरपुर गांव में छापामारी कर धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। पुलिस ने बताया कि कबीरपुर गांव से गिरफ्तार साईबर ठग कन्हैया यादव गांव के सीताराम यादव का पुत्र है। उसके यहां से 4 मोबाइल सेट और उसमे भरा डाटा बेस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस ठग के द्वारा कौन बनेगा करोड़पति और बजाज आलियांज सहित अन्य कंपनियों से सस्ता और सुलभ ऋण दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग के यहां से बरामद मोबाइल से उसके कारनामों को खंगघाला जा रहा है। साथ ही इसके विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।