सदर प्रखंड अंतर्गत कैथावा गांव स्थित सरकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र में वर्षों से ताला लटक रहा है। इस उपकेंद्र में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी कभी नजर नहीं आते । दवा और इलाज इस अस्पताल में होना दूभर है। कोरोना के विषम परिस्थिति में भी स्वास्थ्य विभाग इस बन्द पड़े अस्पताल को चालू नहीं कर रहे है। जिसके कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल जी एवम समाजसेवी मृतुन्जय कुमार ने बताया कि इस अस्पताल की बदहाली दूर करने हेतु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ साथ शेखपुरा विधायक विजय सम्राट व डीएम को मेल के जरिए और ट्वीट के जरिए अवगत कराया जा चुका है। यह स्वास्थ्य केंद्र कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है और इस कोरोना महामारी के समय में जो स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा हुआ है ।इसको जल्द से जल्द चालू करवाया जाए ताकि पूरे पंचायत के लोग को इसका तत्काल उपचार मिल सके ।लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। उनके कर्मचारी जो है स्वास्थ्य कर्मी वह अपने घर में सो रहे है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।