32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत जिला पदाधिकारी औरंगाबाद सौरभ जोरवाल के आदेशानुसार शहर के रमेश चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार, मोटरयान निरीक्षक उपेंद्र राय और दो प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से नो पार्किंग में लगे वाहनों, परमिट व फिटनेस फेल वाहनों, बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने वाले एवं मोबाइल से बात करते समय वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जांच की गई। इस दौरान कुल 22 वाहनों को जब्त किया गया एवं 64 वाहनों से जुर्माना के रूप में 184500 रुपये की राशि वसूली गई। जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है जो आगामी 17 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान वाहन चालकों को विभिन्न ट्रैफिक नियमों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।