बिहार राज्य से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शेखपुरा जिला के 4 प्रखंडों अरियरी, चेवाड़ा, शेखपुरा सदर एवं घाट कुसुंबा में विभिन्न तरह के कार्यक्रम 1 सितंबर से चलाए जा रहे हैं ।सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज दिल्ली के आर्थिक सहयोग और राघो सेवा संस्थान के द्वारा प्रशिक्षण पाई हुई महिला वार्ड प्रतिनिधियों ने कई तरह के कार्यक्रम जैसे रंगोली कार्यक्रम ,मेहंदी कार्यक्रम माता बैठक, किशोरी बैठक ,रैली इत्यादि का आयोजन करके लोगों को कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक किया lइस साल के राष्ट्रीय पोषण माह के थीम किचन गार्डन लगाने पर ज्यादा जोर दिया गया l बिहार को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सभी एक साथ जोर लगाना होगा और कुपोषण बच्चों को पूर्ण आवास केंद्र भेजने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। राष्ट्रीय पोषण माह 30 सितंबर 2020 तक देश में और भी तरह के कार्यक्रम करके लोगों को कुपोषण से कौशल तक जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा