आज कोरोना महामारी के बीच बढ़ते संक्रमण को लेकर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के तत्वधान में चल रहे चलंत चिकित्सा सेवा को लेकर देव प्रखंड के विभिन्न गांव में सैकड़ों लोगों का थर्मल स्कैनिंग जांच कराया गया।इस दौरान कुमर बिगहा हरिकीर्तन बिगहा सरब बिगहा अजनिया चांदपुर जैसे गाँव मे सैंकड़ों लोगों का थर्मल स्कैनिक किया गया एवं सभी लोगों को विटामिन सी की गोली भी दी गई।उपस्थित ग्रामीणों से मास्क लगाने हाथ को हमेशा साफ रखने और जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलने आग्रह किया गया।इस अवसर पर रेड रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों के साथ महावीर अखाड़ा समिति देव की अध्यक्ष विजय कुमार पांडे एकल अभियान के सचिव संतोष कुमार सिन्हा रविकांत पाठक रूपेश कुमार उपस्थित थे।