शेखोपुरसराय में सोमवार को मध्यप्रदेश पुलिस की टीम स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से महब्बतपुर गांव में छापामारी कर अंतरराज्यीय ठग गिरोह के एक बदमाश सपन कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इस बाबत थाना अध्यक्ष ऋषभ यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महब्बतपुर गांव निवासी महेंद्र राम का पुत्र है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के शाहजाहपुर जिला अंतर्गत बरोदिया थाना में अंकित साईबर ठगी के मामले युवक की गिरफ्तारी के लिए एमपी से पुलिस टीम यहां पहुंची थी। पुलिस टीम का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक इनीम टोप्पो कर रहे थे। गांव से साईबर ठग गिरोह के बदमाश को पकड़ने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने उसे एमपी पुलिस के हवाले कर दी। मालूम हो कि शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के साथ साथ सीमावर्ती नवादा और नालन्दा जिला के कई गांव में साईबर ठग गिरोह का जाल बिछा है। बराबर इन क्षेत्रों से अन्तर्राजीय ठग गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी दूसरे राज्यो की पुलिस द्वारा आकर की जाती रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
