शेखपुरा जिले में दशकों से बिस्कोमान के पशु चारा कारखाना भवन के जर्जर भवन में स्थापित पुलिस लाइन में पिछले कई दिनों से विषैले साँपों के निकलने से इस भवन में निवास कर रहे सैकड़ों पुलिस बलों के बीच भय की स्थिति बनी है। इस पुलिस लाइन में सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवम महिला पुलिसकर्मी रहते है। यहाँ पुलिस रात्रि में विश्राम कर सुबह अपने अपने ड्यूटी पर तैनात होने को लेकर जिला मुख्यालय के लिये रवाना हो जाते हैं पर इनके आवास की हालत जर्जर देख कोई भी अंदाजा लगा सकता है । विगत कई दिनों से साँपो का आतंक से परेशान पुलिस कर्मी जहाँ लगातार अपने आवास के आस पास साँप देख कर सहमें है पुलिसकर्मी । वहीं पुलिस बैरक में तैनात सुरक्षा कर्मी एवं आवास में रह रहे लोगो ने पत्रकारों को बताया कि आवास की स्थिति जर्जर होने के बजह से ऐसे हालात उतपन्न हो रहे है । वहीं पुलिसकर्मियों ने बताया कि यहाँ किसी तरह के अप्रिय घटना से इनकार नही किया जा सकता है इस ओर किसी भी बड़े अधिकारी का ध्यान नही है । मालूम हो कि शेखपुरा को जिला बने 25 साल बीत जाने के बाद भी जिला पुलिस को पुलिस लाइन का अपना भवन नसीब नही हुआ है। भाड़े के इस जर्जर बिल्डिंग में लोगो को रात्रि में आराम करने वक्त में भी आराम नसीब नही है। बरसात के दिनों में छतों से वर्षा का पानी भी इनके बिछावन पर टपकते रहते है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।