डीएम इनायत खान ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा उपरांत बताया कि जून माह का राशन के साथ 01 किलो अरहर दाल मई माह का प्रति परिवार निःशुल्क दिया जा रहा है। जिला में दाल की आपूर्ति ससमय नहीं करने के कारण जून माह का राशन वितरण में कुछ विलम्ब हुआ है। दाल के अलावें परिवार के प्रत्येक सदस्य को 05 किलो चावल भी निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिए है कि 01 सप्ताह के अंदर जून माह राशन का वितरण सभी वांछित व्यक्तियों के बीच कराना सुनिष्चित करें। इसमें जो डीलर लापरवाही करेंगे उनपर तत्काल विधिसम्मत् कार्रवाई सुनिष्चित करे।
