शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी के कैथमा गाँव में एक मामला सामने आया है। जहां एक पति ने मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी से क्रूरता दिखाते हुए पत्नी और 6 बच्चों को किया कमरे में बंद। उसके बाद बेरहमी से पिटाई कर दी। बेरहमी से पिटाई करने के बाद कमरे में बंद पत्नी को जान से मारने की नीयत से टांगी से सर और गला पर हमला बोल दिया। टांगी से काटने के प्रयास से किसी तरह महिला बचाव करती रही। बाद में चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग जुट गए और महिला की जान बच सकी। घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में महिला बिजली देवी ने बताया कि उसका पति गुल्ली मांझी मानसिक रूप से कमजोर है और अक्सर इसी तरह मारपीट करता है।
