जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार, प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया और प्रदेश सचिव प्रमोद यादव ओरानी, फुलचोड़, अफरडीह, कोइन्दा और महुली में लोगों से मुलाकात की और खेती-किसानी, डीजल की बढ़ती कीमतों, पलायन, रोजगार, कोरोना से उपजे हालात और शिक्षा की खस्ताहाल स्थिति पर लोगों से संवाद किया। साथ ही रालोसपा के साथियों ने "हर बूथ पर पांच साथी" यानी बूथ कमेटी बनाने पर भी चर्चा की। रालोसपा के प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया ने बताया कि शेखपुरा विधानसभा के ज्यादातर बूथों पर कमेटी बना ली गयी है और अगले 10 दिनों में शेखपुरा विधानसभा में सभी बूथों पर पांच-पांच प्रमुख साथियों की बूथ कमेटी बना लेने का काम पूरा कर लिया जाएगा।