बृहस्पतिवार को जिला भाजपा की बैठक स्टेशन रोड शेखपुरा कार्यलय में हुआ जिसमें प्रदेश द्वारा सभी निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष मंच मोर्चा पदाधिकारी ने भाग लिया।जिसमे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि ओडियो वायरल प्रकरण में जल्द अगर जिलाध्यक्ष दारो विन्द पर करवाई नही हुई तो सर्वसम्मति हुई। तो निंदा किया गया और सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा ।