उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर 12 लीटर देशी शराब और 130 किलो जावा महुआ बरामद की। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि शहर के अहियापुर मुहल्ले में की गई छापामारी में 12 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। जो कि बिक्री हेतु रखा गया था। इसी तरह कोरमा थाना क्षेत्र के भदौंसी गांव के पूरब खंधा में छापामारी के क्रम में 130 किलो जावा महुआ बरामद किया गया। बरामद जावा महुआ से देशी शराब तैयार किया जाता।बरामद जावा महुआ को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया । इन दोनों जगहों पर किसी की भी गिरफ्तारी नही हो पाई। जबकि इस सम्बंध में अज्ञात फरारियो के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार में शामिल बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
