बरबीघा थाना अंतर्गत माउर गांव स्थित पीयूष कुमार के घर से कुल 35 बोतल 750 एमएल का किंग गोल्ड ब्रांड का विदेशी शराब बरामद किया गया है। हालांकि छापामारी के दौरान शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सका है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब के कारोबारी पीयूष कुमार माऊर गांव स्थित अपने घर मे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप छुपाकर रखा है। इस तरह की सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस चिन्हित व्यक्ति के घर की नाकेबंदी कर घर के अंदर तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक बोरे में छुपाकर रखा गया विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई । जिसे पुलिस ने जब्त कर ली। घटना के सम्बंध में एक प्राथमिकी फरार शराब कारोबारी के विरुद्ध दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि फरार कारोबारी के विरुद्ध पूर्व भी शराब कारोबार का कांड थाना में अंकित है। उसकी गिरफ्तारी हेतु उसके सन्दिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।