अरियरी प्रखंड क्षेत्र विमान पंचायत के कमालपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पीएचईडी कार्यालय का घेराव किया। पीएचईडी कार्यालय द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी गांव में बोरिंग नहीं किए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा था। इस संबंध में ग्रामीण अरुण कुमार, बंटी कुमार, भीम महतो, रंजीत महतो, पुरुषोत्तम कुमार, महेंद्र महतो आदि ने बताया कि गर्मी के मौसम शुरू होने के पूर्व ही कई बार पीएचइडी से गांव में पेयजल आपूर्ति करने की मांग की जा रही थी। विभाग द्वारा लगातार इस संबंध में आश्वासन दिया जा रहा था। अब लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। बाद में पीएचईडी के अभियंता द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण वापस गए। पीएचडी के अभियंताओं ने आश्वासन दिया है कि गांव में पेयजल आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी। लोगों को इसके लिए संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की।
