जिले के सभी ग्रामीण डाक कर्मी केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अपना ड्यूटी निभाया। जीडीएस संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ग्रामीण डाक कर्मियों के साथ नियमो में बदलाव कर इनके भविष्य के साथ खिलबाड़ करने का काम कर रही है। इसी को लेकर संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आहवान पर काली पट्टी बांधकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया। प्रमंडलीय सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लॉक डाउन में भी जीडीएस कर्मी घर घर जाकर लोगो को उनके विभिन्न बैंको में जमा धन राशि को अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिग के माध्यम से राशि पहुंचाकर अपने कर्तव्यों का पालन करने में मिशाल पेश कर रहे हैं। केन्द्र सरकार के प्रति विरोध प्रकट करने वालो में शोभानपुर शाखा डाकपाल अरुण कुमार, शाखा डाकपाल पंकज कुमार, अजय कुमार,कंचन कुमार, सीमा कुमारी, गोपाल कुमार, रामाकांत मालाकार, नसीब कुमार आदि कई लोग शामिल थे।
