देश व परदेस के दस चिन्हित रेड जोन से आने वाले प्रवासी को ही अब यहाँ क्वारेंटिन सेंटर पर रखा जायेगा। शेष अन्य स्थान से आने वालो को घर में ही आइसोलेट रहने के लिए भेज दिया जायेगा। सरकार द्वारा प्राप्त नए दिशा निर्देशों के अलोक में यह प्रक्रिया यहाँ भी शुरू कर दी गयी है। जिला सूचना व जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि दिल्ली, कोलकता, मुंबई, पुणे, सुरत, अहमदाबाद, गाजियाबाद, नोयडा, हैदराबाद और बेंगलुरु से आने वाले को यहाँ प्रखंड में संचालित क्वारेंटिन सेंटर पर रखा जायेगा। इन सभी को यहाँ 14दिन के प्रवास के बाद घर जाने दिया जायेगा। इसके अलावे अन्य देश के अन्य भाग से आने वाले प्रवासी को घर भेज दिया जायेगा। लेकिन घर जाने के पूर्व इन सभी का निबंधन किया जायेगा। घर में क्वारेंटिन रहने वाले प्रवासी को भी सरकार द्वारा एक एक हजार रूपये की राशि दी जाएगी। सरकार के इस नए दिशा निर्देशों के अलोक में अब जिला के प्रखंडो में बनाये गये क्वारेंटिन सेटर पर प्रवासी के भीड़ का दबाव कम होगा। इसके अलावा पंचायत स्तर पर क्वारेंटिन सेंटर संचालन की आवश्यकता भी नहीं रह जाएगी. प्रवासी के भीड़ के कारण आये दिन क्वारेंटिन सेंटर पर अव्यवस्था को लेकर हंगामा की सूचना लगातार आ रही थी।
