चेवाड़ा में वट पूजन के लिए बड़ी संख्या में महिलाए घर से बाहर निकली। बड़ी संख्या में महिला झुण्ड बनाकर प्रखंड से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में वट वृक्ष के नीचे पूजन कर वृक्ष की परिक्रमा की। पौराणिक कथा सत्यवान और सावित्री की कहानी को सत्य करने के लिए सुहागिने बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ वृक्ष की पूजा करती है। महिलाए इस अवसर पर सत्यवान और सावित्री की कथा भी वृक्ष के नीचे बैठकर सुनी।महिलाओ ने इस अवसर पर कथा बाचक ब्राह्मणों को दान आदि और जेउनार से तृप्त किया। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का तनिक भी परवाह किये बिना इस आयोजन को लेकर महिलाए सवेरे से ही तैयारी शुरू कर दी थी। नए नए परिधानों में सजकर मांग से लेकर पूरे नाक तक सिंदूर लगाये सभी प्रकार के सिंगार से सुज्जित होकर वट वृक्ष की पूजा के लिए पहुची थी।
