चेवाड़ा में रमजान के पवित्र माने जाने वाले माह के अंतिम जुम्मा पर लोगो ने घर। में ही नमाज अदा की.। अंतिम जुम्मा और ईद में लोग समूह में मस्जिद में नमाज अदाकरने को सबसे अच्छा मानते हैं। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए लोगो ने घर में ही रहकर इस रस्म को पूरा किया। इसके पूर्व भी सभी रोजेदार पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ घर में रहकर ही सहरी और इफ्तार का आयोजन अपने परिजनों के साथ कर रहे हैं। अंतिम जुम्मा के बाद अब लोगो की नजर ईद के पवित्र आयोजन पर टिक गयी है। ईद को लेकर बाजारों में खरीदारी तेज़ कर दी गयी है।
