जिला में विभिन्न प्रखंडों में 24 स्थलों पर क्वॉरेंटाइन केंद्र संचालित हैं। 14 दिनों की अवधि पूर्ण करने के बाद आज 152 प्रवासी नागरिकों को केंद्र से विशेष समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इसके पूर्व सभी प्रवासी नागरिकों को मेडिकल चेकअप किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। इसके बाद सभी प्रवासी नागरिकों से बाउंड भराया गया जिस पर उल्लेख है कि वह 7 दिनों तक अपने घरों में होम क्वॉरेंटाइन के रूप में निवास करेंगे।डीपीआरओ ने बताया कि, सभी प्रवासी नागरिक अपने साथ डिग्निटी कीट में उपलब्ध सभी समान अपने साथ ले गए। सभी प्रवासी नागरिकों को फूलों की वर्षा एवं करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया और उन्हें विशेष वाहन के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया गया। मंगलवार को शेखोपुर सराय से 16, शेखपुरा प्रखंड से 62, चेवाड़ा 11 ,घाट कुसुंबा जीरो ,अरीअरी 41 और बरबीघा के विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों से 22 व्यक्तियों को विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
