फर्जी रूप में खुद को मुख्यमंत्री सचिवालय से हरेंद्र सिंह बोलकर एसडीओ शेखपुरा राकेश कुमार को फोन कर 30 बोरा सीमेंट की मांग करने के मामले में एसडीओ के सीमेंट लेने पहुंचे एक युवक अनिल सिंह को पकड़ कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया । इस बाबत एसडीओ ने बताया कि मंगलवार को 10 बजे पूर्वाह्न उनके मोबाइल पर फोन आया कि मैं मुख्यमंत्री सचिवालय पटना से हरेंद्र सिंह बोल रहा हूँ। मेरा एक आदमी आपके यहाँ जा रहा है। उसे आप 30 बोरा सीमेंट दिला दीजिएगा। इस तरह की फोन आने के बाद एसडीओ ने इस मामले का तहकीकात करवाया तो मामला फर्जीवाड़ा लगा। उसी दौरान बरबीघा प्रखण्ड क्षेत्र के सर्वा पंचायत अंतर्गत जमालपुर गांव के अनिल सिंह सीमेंट लेने आ पहुंचा। जिसे पकड़कर एसडीओ ने नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस तरह का फर्जी हरकत पकड़े गए अनिल सिंह का सहोदर भाई सुनील कुमार सिंह ने किया । जो कि पटना में ही रहकर नेतागिरी के साथ साथ पैरवी पैगाम का कारोबार करते है।
