जिला परिषद से मनरेगा की योजनाओं को शुरू कर प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को डीएम आवास के समक्ष धरना पर बैठने वाले जिला परिषद शेखपुरा के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई तथा अरियरी की जिला परिषद सदस्य अनिता देवी के विरुद्ध मंगलवार को नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शेखपुरा के एसडीओ राकेश कुमार के निर्देशों के आलोक में सदर सीओ ने दोनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौरान जिला में किसी भी तरह का धरना , प्रदर्शन आदि करने पर प्रतिबंध है। जबकि एसडीओ द्वारा जिप उपाध्यक्ष द्वारा पूर्व में धरना देने हेतु हुई मांगी गई अनुमति को भी अस्वीकृत कर दिया गया था। इसके बाबजूद सरकारी आदेशों को ताख पर रखकर उन दोनों के द्वारा डीएम कोठी के सामने धरना दिया गया।
