जिले के कोरेंटिंन सेंटर में भोजन की मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए डीएम इनायत खान के निर्देश पर आपदा विभाग ने शेखपुरा, अरियरी, चेवाड़ा, बरबीघा और शेखोपुरसराय सीओ को दो दो लाख रुपया जवकि घाटकुसुम्भा सीओ को एक लाख रुपया उपलब्ध कराया है। आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी ने सभी सीओ को भोजन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने बाले एजेंसी को अग्रिम राशि उपलब्ध करा दिया है। ताकि किसी प्रवासी मजदूरों को कोई दिक्कत नही हो। आदर्श कोरेंटिंन सेंटर पर बेहतर भोजन की व्यवस्था से प्रवासी मजदूरों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। इसी प्रकार सभी कोरेंटिंन सेंटर में तेजी से सुधार को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी ने अपने को उपलब्ध कर दिया है।