जिला परिषद के उपाध्यक्ष बुद्धन भाई और सदस्य अनिता कुमारी का एक दिवसीय धरना समाप्त कर डीडीसी को ज्ञापन सौंपा गया। डीडीसी ने कहा कि मनरेगा योजना का कार्य जिला परिषद से भी कराए जाने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग का गाइड लाइन का अवलोकन किया जा रहा है। साथ ही विभाग को भी मांग पत्र से अवगत करा दिया जाएगा। दूसरी तरफ जिला परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि मांग दस दिनों के अंदर पूरा नहीं किया गया तो आमरण अनशन करेंगे।
