अरियरी प्रखंड अंतर्गत अरुआरा गांव में नाली से पानी गिराने के लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। जिसमें सुमित्रा देवी के सिर में गम्भीर चोट आई है वहीं विबाद को समझाने गयी पीड़िता की रिश्तेदार सावित्री देवी को भी आरोपियों ने पीटा। घायल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर अरियरी थाना में प्यारे यादव,देवन यादव,और नंदू यादव सहित पांच लोग के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।