प्रखण्ड परियोजना क्रियान्वयन ईकाई चेवाङा जीविका कार्यालय के सभागार कक्ष मे राशन कार्ड बनाने हेतू विभाग से पराप्त कार्यालय आदेश को लेकर एक बैठक बुलाया गया।बैठक सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए किया गया। उपस्थित जीविका मित्रों को राशन कार्ड प्रपत्र "क" "ख "भरने के लिए जानकारी दिया गया साथ ही प्रपत्र भरने के उपरांत प्रपत्र के साथ परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, पारिवारिक फोटो,बैंक पासबुक का छायाप्रति, आवासीय प्रमाणपत्र का छायाप्रति एवं आवेदक का शपथ पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इस विषय पर जानकारी दिया गया। यह प्रपत्र उन्ही लोगो का भरा जाना है जिनका कि सर्वे उपरांत फार्म वेवसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त होगा । जीविका ग्राम संगठन के द्वारा सिर्फ जीविका से जुङे परिवार एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना से जुङे परिवार का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जाएगी जो की ग्राम संगठन से पारित होने उपरांत प्रखण्ड कार्यालय चेवाङा मे आर टी पी एस काउन्टर पर जमा कर आगे की कारवाई हेतु समर्पित की जाएगी । इस बैठक मे जीविका कार्यालय के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक प्रकाश रंजन शर्मा, सामुदायिक समनवयक प्रिति माला, प्रमोद कुमार, अनामिका कुमारी, राखी कुमारी के साथ साथ कुल 42 जीविका मित्र भाग लिए।
