हाल के दिनों में हो रही बारिश ने यहाँ के किसानो की कमर तोड़ कर रख दी है। आने वाले दिनों में भी यहाँ लोगो को बारिश का सामना करना पड़ेगा। आगामी पांच दिनों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। असमान में काले बादल छाये रहने की सम्भावना जताई गयी है। इस दौरान मौसम का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने की संभावना जताई गयी है। आने वाले दिनों में लगातार पूर्वी हवा चलने के साथ ही 12 और 13 मई को 02 से 04 मिमी तक बारीश का अनुमान जारी किया गया है। जिला कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान किसानो को खेत में सिंचाई नहीं करने की सलाह दी गयी है। खेतो में नमी को लेकर आगामी खरीफ फसल जैसे धान और मक्का के लिए खेत तैयार करने की सलाह दी गयी है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण कृषि कार्य के दौरान सोशल डीस्टेंसिंग और कृषि यंत्रो को सेनेटैयिज करते रहने की भी सलाह दी गयी है।
