स्थानीय थाना पुलिस ने चेवाड़ा बेलदारी में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चेवाड़ा बेलदारी में पहले छापेमारी के दौरान सहदेव चौधरी के घर से शराब की बरामदगी हुई थी, उसी समय उसके ऊपर अवैध शराब कारोबार करने का मामला दर्ज कराया गया था। तब से वह फरार चल रहा था, लेकिन बीती रात्रि छापेमारी में सहदेव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शराब कारोबार के खिलाफ स्थानीय पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
