मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरो को दिए जाने वाले कार्य में जिला प्रशासन द्वारा रूचि नहीं लेने का आरोप लगाया गया है। त्रिस्तरीय पंचायतो के चुनाव निकट आ जाने के कारण स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इस सम्बन्ध में प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ़ बुधन भाई ने प्रशासन के खिलाफ धरना देने की चेतावनी दी है। इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा पिछले साल ही जिला परिषद और प्रखंड पंचायत समिति द्वरा भी मनरेगा के कार्य सम्पादित किये जा सकेंगे। इस आदेश के तहत अभी तक यहाँ कार्य नहीं शुरू हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव और मनरेगा आयुक्त को भी शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जिला परिषद स्तर से मनरेगा कार्य यहाँ शुरू नहीं किये जायेंगे। तब 13 मई को जिला परिषद के सदस्य धरना पर बैठ जायेंगे । उन्होंने इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन और डीडीसी को जिम्मेवारी लेते हुए जिला परिषद स्तर से मानरेगा कार्य शुरू करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पंचायत के चुनाव निकट आ जाने के कारण उन्हें क्षेत्र में लोगो का दबाव झेलना पड़ रहा है।
