जिले के स्टेंशन रोड स्थित बन्द पड़े सरकारी बस स्टैंड के पिछवाड़े से पुलिस ने दस लीटर की मात्रा में देशी शराब और एक लाल रंग के अपाची बाइक बरामद की है। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी बरामद बाइक पर देशी शराब लाकर यहां रखा होगा। उन्होंने बताया कि इस बन्द पड़े सुनसान जगह को सुलभ जॉन समझ कर शराब कारोबारी यहां से कारोबार करना उचित समझा है। उन्होंने कहा कि शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया है। जबकि शराब कारोबारी की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में शामिल कारोबारी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मालूम हो कि पुराना सरकारी बस स्टैंड के पिछवाड़े में वर्षों से शराब का कारोबार चलता रहा है। यदाकदा पुलिस उस जगह छापामारी कर अपनी ड्यूटी का खानापूर्ति कर लिया करती है।
