कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के बगल से होकर गुजरनेवाली टाटी नदी के किनारे उत्पात विभाग द्वारा सघन छापामारी की गई। छापामारी के दौरान नदी के किनारे झाड़ियों में रखे लगभग दो सौ लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब बरामद किया गया। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने सैप बलों के साथ किया। छापामारी के दौरान दजनों टीना में रखे अर्धनिर्मित शराब को बरामद किए जाने के बाद उसे घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। छापामारी के दौरान न तो किसी कारोबारी की गिरफ्तारी हो सकी और न ही निर्मित शराब को बरामद किया जा सका।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
