शुक्रवार के दिन चेवाड़ा प्रखंड के अंगपुर गांव में बिजली का करंट लगने से दो कीमती गाय की मौत हो गई ।जिसमें एक गाय दशरथ यादव का और एक गाय सुमेर यादव का था। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का तार लगभग एक साल पहले से रोड के किनारे गिरा हुआ था। बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था इससे पहले भी लगभग 9 महीना पहले शक्ल यादव का भैंस करंट लगने से मर गया था । ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बिजली विभाग पर सख्त कार्रवाई करने तथा पीड़ित किसान को अविलंब आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।
