बुधवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिग ओनामा के समीप से एक लावारिस अवस्था मे पैसन प्रो बाइक बरामद की गई। सूत्रों ने बताया कि नालन्दा जिला से निबंधित सिल्की कलर के इस बाइक का निबंधन संख्या बीआर 21 एस 5710 है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस बाइक को बुधवार की शाम गांव से बाहर एकांत जगह में स्थापित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चहारदीवारी के बाहर ला कर खड़ा कर दिया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद कॉलेज के चेयमैन अँजेश कुमार ने फौरन शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष राजनन्दन कुमार को सूचित किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि बाइक के लावारिश अवस्था मे रहने की खबर मिली है। पुलिस टीम को बाइक को पुलिस कब्जे में लेने हेतु घटना स्थल पर भेजा गया है। उधर इस बाइक की बरामदगी के बाद लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है।
