बुधवार को प्रखंड के वेलाब पंचयात सरकार भवन वेलाब में मार्च माह में असमायिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि हुए फसल क्षति का सरकार द्वारा मिलने वाले कृषि इनपुट अनुदान हेतु किसानों के द्वारा किये गए ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन के लिए कैम्प लगाकर जाँच किया गया। जिसमे किसानों ने सोशल डिस्टेंस बनाकर अपना अपना आवेदन सत्यापन करवाया। वही इस कैम्प में कृषि समन्वयक नंदकिशोर प्रसाद,किसान सलाहकार सूरज रविदास के अलावे काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। शिविर में किसानों को कृषिकर्मियो द्वारा सरकार से फसल क्षति के एवज में मिलने वाले सरकारी सहायता के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।