बरबीघा में सोमवार को प्रखंड अंतर्गत तेउस पंचयात स्थित पंचयात सरकार भवन काशीबिघा में मार्च 2020 में 4-6 एवं 13-15 मार्च को असामयिक अत्यधिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति का किसानों के द्वारा ऑनलाइन किये गए आवेदनों का सत्यापन हेतु कैम्प लगाया गया। जिसमे किसानों के द्वरा बहुत ही संख्या में आवेदन दिया गया एवं सत्यापन का कार्य किया गया। यह अनुदान राज्य सरकार द्वरा स्थानीय आपदाओ के अधीन निर्धारित मापदंडो के अनुरूप दिया जा रहा है। वर्षाश्रित (असिचिंत) फसल क्षेत्र के लिए 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर,सिंचित क्षेत्र के लिए 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से लाभ दिया जाना है।यह अनुदान प्रति किसान को दो हेक्टयर के लिए ही मिलेगा। जिन किसानों को फरवरी माह में हुए फसल क्षति का लाभ मिला है वैसे किसान को मार्च माह में कृषि इनपुट अनुदान का लाभ राकेश प्रसाद, किसान सलाहकार दीपक कुमार एवं किसान कार्तिक कुमार,मुकेश कुमार,आनंद किशोर,सुबोध सिंह,विकाश सिंह,उमेश सिंह आदि उपस्थित थे।