सोमवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण से डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर चापाकल मरम्मत करने वाले 14 दलों को रवाना किए। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 321 चापाकल को मरम्मत कर स्थानीय लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सर्वे के अनुसार अभी तक 500 चापाकल को ठीक किया जाना है। 1 अप्रैल 20 से चापाकल मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है । अरुण प्रकाश ,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि जिले में कुल 547 वार्ड में नल जल योजना यह पी एच ई डी के माध्यम से लगाना है, जिसमें से 195 वार्ड में कार्य चल रहा है ,106 वार्ड में पानी लोगों के घरों तक सुलभ करा दी गई है। 224 वार्ड निविदा का कार्य होने वाला है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लॉक डाउन कारण उत्कृष्ट प्लंबर का कमी हो गया है। इसके समाधान के लिए इंटरेस्ट पास लेने की व्यवस्था की जा रही है। उधर जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी वार्डों में मई 20 20 तक पेयजल की व्यवस्था करना कार्यपालक अभियंता को सुनिश्चित करना है। कार्यपालक अभियंता कहा कि जिले में सरकारी चापाकल मरम्मत करने की सूचना मिलते ही उसको मरम्मती दल से ठीक करा दिया जाता है।कोई भी व्यक्ति दूरभाष संख्या 06341 - 223262 संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा । जिस वार्ड में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है वहां पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है।
