रविवार को जिले के बरबीघा से होकर गुजरने वाली बिहारशरीफ बरबीघा मोकामा एनएच 82 सड़क मार्ग बिहार में हल्की बारिश से में ही झील का स्वरूप ले लेती है। इस बारिश के दौरान बरबीघा नगर क्षेत्र के हटिया मोर थाना चौक कोइरी बिहारी जगहों पर सड़क के गड्ढे में पानी जमा हो गया नगर के लोग इस फजीहत से निजात पाने के लिए बरसों से तरस रहे हैं ।गर्मी और जेठ के मौसम में जहां इस जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिचकोले खाते वाहन पर सवार लोग धूल से ग्रसित होकर गुजरते हैं ।वहीं बारिश के दिनों कीचड़ और पानी का सामना करने को विवश है वही हल्की बारिश में ही उस पर चलना भी मुश्किल हो जाता है ।बरसात के दिनों में तो सड़कों पर जहां कहां 3से4 फीट तक गड्ढे उधर जाते हैं सड़क मरम्मत की बाट जूते जूते नगर वासियों की आंखों पर आ गई है। लेकिन उन्हें दिलासा के सिवा और कुछ नहीं मिलता है।इस संदेश को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
