बेमौसम बारिश ने किसी पर एकाएक ब्रेक लगा दिया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद या बारिश ने पानी पानी कर दिया लौक डाउन के दौरान सरकार द्वारा सीमित सूट के बाद किसी कार्य में तेजी आ गई थी ।किसान सोशल रिश्ते से का अनुपालन कर खलिहान में रखें गेहूं के दाने करने में जुट गए थे। रविवार को आसमान में छाए घने बादल के बाद दोपहर में जोरदार बारिश शुरु हो गई खलिहान में किए जा रहे धोनी के काज बंद कर लो त्रिपाल यादि से उसे ढकने में लग गए इसके पूर्व भी लगातार चल रहे पुरवइया हवा के कारण गेहूं की ध्वनि धीमी गति हो रहा था। बारिश ने खेतों में लगे प्याज और सब्जी के फसल को भी क्षति पहुंचाई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
