लॉकडाउन के बीच लोगों को आर्थिक बदहाली को पटरी पर लाने को लेकर मनरेगा के साथ मिल गया है। जिले में मनरेगा के तहत 45 योजना पर कार्य शुरू हो गया है ।इसमें अभी तक 836 श्रमिकों को काम मिला है। मनरेगा के तहत काम पाने वालों में जिले से बाहर से आए 35 श्रमिकों भी शामिल है इस संबंध में डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत कार्य पाने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी बड़ी संख्या में मजदूर रोजगार मांगने आ रहे हैं। मनरेगा के तहत कार्य करने वाले इच्छुक लोगों के जॉब कार्ड भी बनाए जा रहे हैं ।इस संबंध में सभी प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी और पंचायत रोजगार सेवक को विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया है ।मनरेगा के तहत चलाए जा रहे कार्य की सतत निगरानी का कार्य भी किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर योजना के कार्य के समय दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है गौरतलब है कि यहां जैसे ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में सरकार ने 20 अप्रैल से मनरेगा सहित अन्य रोजगार परक कार्य के लिए लौक डाउन में सीमित छूट देने का फैसला लिया था ।सरकार को इसी आदेश के तहत यहां मनरेगा के तहत कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सभी कार्य के इच्छुक लोगों को रोजगार दिया जाएगा।