आम आदमी पार्टी के द्वारा लोग डॉन में गरीब निस्सहाय और लाचार परिवारों के बीच गत 4 दिनों से घर-घर जाकर राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक बरबीघा प्रखंड के विभिन्न गांव में 270 परिवारों के बीच वितरण राशन किया गया जबकि बुधवार को 90 पैकेट राशन सामग्री बवनबीघा, खोजागाही एवं मुसहरी टोला में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
