बरबीघा के प्रमुख शिक्षण संस्थान संत मैरिज इंग्लिश स्कूल द्वारा लॉक डाउन से प्रभावित गरीबों की सहायता के लिए जिला प्रशासन शेखपुरा को 10 क्विंटल राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई ।जिसमें आटा आलू चावल दाल नमक साबुन इत्यादि शामिल है। विद्यालय के प्राचार्य प्रिंस पीछे ने बताया कि 10 किलो राशन के 100 पैकेट जिला प्रशासन से पूरा को उपलब्ध कराया गया है। इस राशन सामग्री का वितरण कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर देश घर में लागू लोकदल से प्रभावित गरीबों के बीच की जाएगी ।विद्यालय के निर्देशिका दीपिका ने कही कि विद्यालय हमेशा सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और इस लॉग डॉन में विद्यालय में मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए राशन उपलब्ध कराया गंतव्य हो कि यह विद्यालय बिहार तथा केरल राज्यों में आई बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों के लिए विशेष सहयोग देने का कार्य किया था। विद्यालय के प्राचार्य प्रिंस डीजे ने लोगों से अपील की है ,कि जिला बासी जो सक्षम है वह इस विपरीत परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों को यथासंभव मदद करें।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।