पटना(महताब आलम)- कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु घर में ही क्वारंटाइन किये गए लोगों को पूर्ण स्वास्थ्य जांच के उपरान्त सर्टिफिकेट का वितरण किया जा रहा है. साथ ही उन्हें लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. इसी क्रम में जिला के बिक्रम प्रखंड के रही गाँव के दनारा पंचायत में 36 लोग जो घर में क्वारंटाइन किये गए उनकी स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वस्थ होने का सर्टिफिकेट प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशि शेखर ने बताया कि सम्पूर्ण जांच में लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए और उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया है. ये सभी लोग पिछले 14 दिनों से अपने घरों में क्वारंटाइन किये गए थे और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनपर निरंतर नजर रखी जा रही थी. इन लोगों की या तो ट्रेवल हिस्ट्री थी या ये किसी भी तरह से किसी संदिग्ध के संपर्क में आये थे. 14 दिनों की निगरानी के बाद एवं जांच के उपरान्त इनमे संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाने पर इन्हें सर्टिफिकेट दिया गया है. लॉकडाउन का पालन करने की दी गयी सलाह: - डॉ. शेखर ने बताया इन सभी लोगों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी गयी है और घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. साथ ही इन्हें घर में बने पौष्टिक भोजन ग्रहण करने की सलाह दी गयी है और संक्रमण से बचने को कहा गया है. लोगों को दिन में कम से कम 4 से 5 बार साबुन से अपने हाथों को साफ करने की सलाह दी गयी और बताया गया कि किसी भी सतह अथवा वस्तु को छूने के बाद साबुन से हाथों की अच्छी तरह से सफाई करें. सभी को दी गयी सोशल डिस्टेन्सिंग रखने की हिदायत:- केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक चन्दन कुमार ने बताया इस मौके पर सभी लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन की सलाह दी गयी. उन्हें बताया गया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव का यही सबसे सरल और प्रभावी तरीका है. घर से बाहर न निकलने की एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर होने वाले खतरों से उन्हें अवगत कराया गया. सर्टिफिकेट प्राप्त सभी लोगों ने बातों को ध्यान से सुना और हर सलाह मानने की बात कही. पंचायत एवं गाँव के इलाकों को सैनीटाइज किया जा रहा है और सभी लोगों की घर में रहने और साफ़ सफाई रखने की सलाह दी जा रही है.