प्रवासी मजदूरों को वापसी को लेकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव लॉग डाउन के ध्यान में रखते हुए भूख हड़ताल पर बैठे भूख हड़ताल के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी। सभी मजदूरों को 3 महीने का राशन बिना कार्ड को देने और ₹10000 तत्काल सहायता करने, प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष कार्य योजना घोषित करने एवं प्रवासी मजदूरों के पर पुलिस दमन पर रोक लगाने और उनके खिलाफ लौक डाउन में किए गए सभी मुकदमा वापस लेने की मांग सरकार से की है ।माले प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव ने कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या फिर राज्य सरकार मजदूरों के साथ भेदभाव कर रही है एक तरफ बड़े लोगों को A.c बस से सुरक्षित लाया जा रहा है और दूसरी तरफ मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है ।बल्कि घर लौटने की मांग कर रहे उन मजदूरों पर लाठी चार्ज की जा रही है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।