जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष कुमार भगत ने लोगों से इस आशंका को निर्मूल बताया है। जिसमें यह कहीं जा रही है, कि विभिन्न कल्याणकारी योजना में सरकार द्वारा भेजी गई राशि वापस हो जाएगी ।उन्होंने बताया कि यह खबर झूठ के आधार पर लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाया जा रहा है ।उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया है कि बैंक में आया उनका रुपैया सुरक्षित है ।उसे दूसरा कोई नहीं निकाल सकता उन्होंने लोगों को अपनी आवश्यकता के अनुसार बैंक से रुपया निकालने की अपील की है ।अप्रैल माह में सभी जन धन बैंक खाता में ₹500 आया है ।मई और जून माह में भी इतनी ही राशि आनी है ।जिले के 37000 जन धन बैंक खाते के अलावा लगभग 37000 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान की राशि भी आई है। इस प्रकार उज्जवल गैस केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न पेंशन मद की राशि भी आई हुई है उन्होंने लोगों को लोन के दौरान घरों में रहने की अपील की है कोरोना वायरस का बचाव के लिए घरों में रहने के अलावा और कोई उपाय नहीं है ।उन्होंने बैंकों में अनावश्यक भीड़ लगाने से भी लोगों को परहेज करने की अपील की है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।